पाकिस्तान के खिलाफ चौथा टी-20 भी एकतरफा अंदाज में जीत लिया न्यूजीलैंड ने

न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ चौथा टी-20 भी एकतरफा अंदाज में जीत लिया। क्राइस्टचर्च में शुक्रवार को टीम ने 7 विकेट से मैच जीतकर 5 टी-20 की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली। कीवी टीम के डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने नाबाद अर्धशतक लगाए।
पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 158 रन बनाए। टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने 18.1 ओवर में 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
मिचेल और फिलिप्स के बीच चौथे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी हुई। यह न्यूजीलैंड के लिए टी-20 की इस विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। साईम अयूब 5 रन के स्कोर पर आउट हो गए। बाबर आजम 19 रन और फखर जमान ने 9 रन की पारी खेली जबकि इफ्तिखार अहमद ने 10 रन बनाए। मोहम्मद रिजवान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 90 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2, एडम मिल्ने ने एक विकेट लिया।
न्यूजीलैंड की भी शुरुआत खराब रही। पिछले मैच में शतक लगाने वाले फिल एलन दो चौका लगाकर पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी का शिकार हो गए। उसी ओवर में टिम सायफर्ट गोल्डन डक हुए। विल यंग भी सिर्फ 4 रन बना पाए। 20 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मिचेल और फिलिप्स ने पारी को संभाला और टीम को जीत दिलाई। मिचेल ने 44 गेंद पर नाबाद 72 जबकि फिलिप्स ने 52 गेंद पर 70 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से सभी तीन विकेट कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने लिए।
केन विलियमसन इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मिचेल सैंटनर कप्तानी कर रहे हैं। लगातार चौथे टी-20 में जीत के साथ न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरीज का आखिरी मैच 21 जनवरी को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा