ऑनलाइन शॉपिंग, एजुकेशन और हेल्थ-केयर तक हर फील्ड में हो रहा नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल

एआई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल लगभगर हर फील्ड में हो रहा है। बात चाहे हेल्थकेयर की हो या एग्रीकल्चर की हर फील्ड में यह यूजर के काम को तेजी से करने में एक बड़ी मदद बन रही है। हर फील्ड के लिए एक अलग एआई एप्लीकेशन की सुविधा मौजूद है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अब बहुत से फिल्ड में किया जा रहा है। बात चाहे, ऑनलाइन शॉपिंग की हो या एग्रीकल्चर की हर फील्ड के लिए एआई आधारित एप्लीकेशन की सुविधा मौजूद है।

रोजाना की जिंदगी से जुड़े काम से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के हेवी टास्क एआई एप्लीकेशन की मदद से आसान हो रहे हैं। इस आर्टिकल में अलग-अलग फिल्ड में एआई बेस्ड एप्लीकेशन के कामों को ही बता रहे हैं

एजुकेशन एप्लीकेशन
एजुकेशन के फिल्ड में एआई एप्लीकेशन टीचर्स और स्टूडेंट्स की प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने में मदद कर रहे हैं। स्मार्ट कंटेंट क्रिएशन से लेकर पर्सनलाइज्ड लर्निंग तक, यूजर के काम आसान बनाने के लिए एआई एप्लीकेशन का इस्तेमाल हो रहा है।

एडमिनिस्ट्रेशन टास्क जैसे स्टूडेंट्स को ग्रेड देना, पैरेंट्स से बच्चे के बारे में बात करना और एक समय पर बहुत से कोर्स को मैनेज करने के लिए ऑटो प्राइवेट मैसेज की मदद ली जा रही है।

एआई एप्लीकेशन की मदद से बच्चों के लिए ऑडियोबुक्स बनाने जैसे कामों में मदद मिल रही है। इसी तरह टीचर से क्विक रिस्पॉन्स के लिए इंटेलिजेंस वॉइस असिस्टेंट की सुविधा काम में आ रही है।

ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन
हर यूजर को ऑनलाइन शॉपिंग करना भाता है। यह समय की बचत के साथ शॉपिंग का स्मार्ट और फास्ट तरीका भी है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के साथ एआई का इस्तेमाल कंपनियों को यूजर को लुभाने में मदद कर रहा है। इंवेंटरी मैनेजमेन्ट जैसे मुश्किल काम से लेकर मार्केट डिमांड को लेकर प्रीडिक्शन और एनालिसिस में कंपनियों को मदद मिल रही है।

एग्रीकल्चर एप्लीकेशन
एआई एप्लीकेशन एग्रीकल्चर फिल्ड से जुड़े कामों में भी यूजर की बड़ी मदद साबित हो रहे हैं। किसान को अच्छी फसलों को बोने से लेकर मिट्टी की जानकारी देने तक के काम एआई एप्लीकेशन की मदद से पूरे किए जा रहे हैं।

इतना ही नहीं, एआई टेक्नोलॉजी के साथ मौसम और पौधे -मिट्टी में मौजूद कमियों की जानकारी के साथ किसान के काम आसान हो रहे हैं। plantix एक एआई बेस्ड ऐप की मदद से किसान को पौधे-मिट्टी की गुणवत्ता में कमी को लेकर जानकारी मिलती है।

फाइनेंस एप्लीकेशन
एआई टेक्नोलॉजी की मदद से फाइनेंस के सेक्टर में यूजर को पर्सनल, बिजनेस और कंज्यूमर फाइनेंस को लेकर मदद मिल रही है।

पैसे को मैनेज करने से लेकर इसकी सेफ्टी-सिक्योरिटी को लेकर एआई ऐप मदद कर रहे हैं। खास कर साइबर फ्रॉड को रोकने और यूजर को साइबर अटैक से बचाने के लिए एआई टेक्नोलॉजी काम में आ रही है।

सोशल मीडिया एप्लीकेशन
डिजिटल वर्ल्ड में एक-दूसरे से जुड़े रहने के लिए एक इंटरनेट यूजर की मदद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म करते हैं। ऐसे में वर्चुअल वर्ल्ड की ऑडियंस से रेवेन्यू जनरेट करने के लिए भी एआई टेक्नोलॉजी मददगार साबित हो रही है।

यूजर को उनकी पसंद के कंटेंट सजेशन देने से लेकर उनकी किसी भाषा को लेकर ट्रांसलेशन में मदद करने तक एआई टेक्नोलॉजी काम में आ रही है। बात चाहे ट्विटर की हो या फेसबुक, इंस्टाग्राम की हर दूसरे प्लेटफॉर्म के लिए एआई की मदद ली जा रही है।

हेल्थकेयर एप्लीकेशन
एआई टेक्नोलॉजी ने अपनी जगह हेल्थकेयर सेक्टर में भी बनाई है। किसी बीमारी को डिटेक्ट करने से लेकर नए मेडिकेशन की जानकारी के लिए एआई की मदद ली जा रही है। मरीज की बॉडी को स्कैन करने के लिए एआई बेस्ड मेडिकल इमेज एनालिसिस की मदद काम में आ रही है। इतना ही नहीं, किडनी से जुड़ी बीमारियों तक का इलाज बनने में एआई टेक्नोलॉजी अपनी अहम भूमिका निभा रही है।