पीलीभीत में रोटरी क्लब के अधिष्ठापन समारोह में नई टीम ने ली शपथ

पूरनपुर में रोटरी क्लब पूरनपुर ग्रीन के 17वें अधिष्ठापन समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष बृजेश गुप्ता को पद एवं कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। इस दौरान मेधावियों का अभिनंदन भी किया गया।

नगर के एक होटल में बृहस्पतिवार शाम हुए समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान से हुआ। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजेंद्र विद्यार्थी ने क्लब की ओर से नगर में कराए गए कार्यों की प्रशंसा की। सचिव प्रशांत गुप्ता ने पिछले साल हुए कार्यों की प्रगति रिपोर्ट पेश की। अध्यक्ष बृजेश गुप्ता ने सहयोगियों के नामों की घोषणा की। इस बीच विनय गुप्ता को बेस्ट रोटेरियन, प्रशांत गुप्ता एवं रिंकी गुप्ता को बेस्ट कपल, संदीप सिंह को बेस्ट प्रोग्राम डायरेक्टर, प्रीति अग्रवाल को बेस्ट रोटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने बृजेश गुप्ता को एक बार फिर अध्यक्ष बनने पर पिन पहनाई। क्लब के चार सदस्यों को पीएचएफ की उपाधि दी गई। जो विशिष्ट रोटेरियन को ही दी जाती है। डॉ. तुषार गुप्ता को एमडी, डॉ. पार्थ वेश को एमएस, प्रांशु गुप्ता को सीए बनने पर सम्मानित किया गया। इंटरमीडिएट, हाईस्कूल के टॉपरों को भी सम्मानित किया गया। क्लब में शामिल हुए आठ सदस्यों को शपथ दिलाई गई। सीओ आलोक सिंह ने संस्था की ओर से किए जा रहे कार्यों की सराहना की। एसपीएस संधू, असिस्टेंट गवर्नर मोहन आदि ने भी विचार रखे।

जरूरतमंद छात्रा को दी साइकिल इनरव्हील क्लब पूरनपुर पल्स की ओर से एक जरूरतमंद छात्रा को साइकिल दी गई। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, संस्थापक अध्यक्ष पूनम अग्रवाल, श्वेता सिंघल, उमा सिंघल आदि मौजूद रहीं।