पीलीभीत में बारादरी थाना क्षेत्र के दुर्गानगर मोड़ पर रविवार रात एक युवक ने अपनी बुआ को गोली मार दी। गोली महिला के जबड़े में फंस गई है। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे रेफर कर दिया गया है। आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है।
संजयनगर निवासी प्रेमशंकर की मौत हो चुकी है। उनकी पत्नी रूपवती 15 जून को अपने परिवार को लेकर भाई मनोज के परिजनों के साथ पीलीभीत के इलाबास स्थित माला रेंज में लगने वाले मेले में गई थीं। रूपवती की बेटी पायल ने बताया कि रविवार शाम को मेले से लौटते समय उसके ममेरे भाई रोहित की बहन ने अपने पिता से कहा कि आप इन लोगों को साथ लेकर क्यों आते हो? तब पायल की बड़ी बहन पिंकी ने जवाब दिया कि फ्री में नहीं आते, पैसा खर्च करते हैं। इसी बात पर कहासुनी के बाद रोहित ने पायल के गाल पर तमाचा जड़ दिया।
इसके बाद भी रोहित इन लोगों से बहस करता हुआ दूसरी बाइक पर साथ-साथ बरेली आ गया। रविवार रात 11 बजे जब रूपवती अपने परिवार के साथ दुर्गानगर मोड़ पर पहुंचीं तो पीछे से आए रोहित ने गोली चला दी जो रूपवती के जबड़े में फंस गई। वहां मौजूद लोगों ने रोहित को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया गया। एसपी सिटी का प्रभार देख रहे एसपी ट्रैफिक शिवराज ने भी घटना की जानकारी ली। रूपवती के दामाद ने आरोपी रोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।