कहते हैं कि पहला सगा पड़ोसी होता है। जब कभी आप मुसीबत में होते हैं तो पड़ोसी ही सबसे पहले आपकी मदद करते हैं। अगर पड़ोसियों से रिश्ता अच्छा हो तो व्यक्ति को परेशान होने की आवश्यकता नहीं होती। लेकिन वहीं कुछ पड़ोसी ऐसे होते हैं, जो जरूरत से ज्यादा ताक-झांक करते हैं। जो मुसीबत का सबब बन जाते हैं। इनसेू निपटने के लिए आप कुछ आसान उपाय अपना सकते हैं-
ऐसे लोगों की बातों पर इरिटेट न हो। ऐसा करने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन आप खुद मानसिक और शारीरिक रूप से बैचेन रहेंगे। इसलिए ऐसे लोगों को सीरियसली लेने की बजाय नजरअंदाज करना सीखें।
ऐसे लोगों से बचने का एक सबसे अच्छा उपाय है कि आप उनसे लड़ने-झगड़ने की बजाय सीमित बातचीत ही करंे। इस बातचीत में आप न तो अपने परिवार की कोई बात उन्हें बताएं और न ही किसी अन्य व्यक्ति की चुगली करें। ऐसे लोग न सिर्फ आपके घर की बातों को इधर-उधर करते हैं, बल्कि आपके द्वारा की गई बातों को भी बढ़ा-चढ़ाकर बताते हैं, जिससे अन्य लोगों से भी आपके रिश्ते खराब होते हैं।