बरेली। राजकीय इंटर कालेज में चल रहे 21 बटालियन एन 0 सी 0 सी 0 के पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हो गया । समापन के अवसर पर कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अनुराग शर्मा ने एनसीसी कैडेटों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यदि मन में ठान लो तो काई काम कठिन नहीं होता। उन्होने कहा कि मैं भी इसी यूनिट का कैडेट रहा हूं और आज यूनिट को कमाण्ड कर रहा हूं । डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल शिशिर अवस्थी ने कैडेटों से अनुशासन को अपने जीवन में उतारने को कहा । प्रभारी डा 0 अंचल अहेरी ने बताया कि गणतन्त्र दिवस परेड में भाग लेकर आयीं यूनिट की कैडेट श्रेया शर्मा एवं कैडेट शिखा गंगवार को कर्नल अनुराग शर्मा ने प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो प्रदान कर सम्मानित किया । इसके अलावा बरेली कालेज के कैडेट बादल सिंह एवं कैडेट अरीबा को बेस्ट कैडेट अवार्ड दिया गया । इसके अलावा कैडेट अनिकेत कटियार , कैडेट रितिशा . कैडेट प्रशंसा एवं कैडेट श्याम जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । सूबेदार मेजर आनन्द सिंह ने बताया कि कैम्प में बरेली कालेज , एनएमएसएन दास महाविद्यालय बदायू एवं राजेन्द्र प्रसाद महाविद्यालय मीरगंज के कुल 144 एनसीसी कैडेटों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया । सभी कैडेटों को ड्रिल , बाधा दौड , मैप रीडिंग , नेतृत्व विकास एवं योगा के साथ – साथ शस्त्र प्रशिक्षण भी दिया गया । कैम्प में मेजर एल 0 बी 0 सिंह , ले ० मनु प्रताप , सूबेदार जगत बहादुर , नायब सूबेदार कश्मीर सिंह , नायब सूबेदार सुनील कुमार , तंजीम अहमद , आशीष कुमार , बी 0 एच 0 एम 0 पूरन सिंह , हवलदार पी 0 सी 0 बार एवं फहीम अहमद आदि शामिल रहे ।