बरेली : जिले में भाजपा की ओर से आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने इंदिरा गांधी और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा. देवचरा में बुधवार को आयोजित किसान सम्मेलन को संबोधित करते हुए राधा मोहन सिंह ने कहा कि ‘राजकुमार’ को तो गेंहू और बाली में अंतर भी नहीं पता.