बहेड़ी/बरेली-:–दरअसल बरेली के बहेड़ी में एक बारात घर मे मुस्लिम समुदाय ने मीटिंग करके बेदारी मिल्लत मुहिम नाम से अभियान चलाया है जिसमे मुस्लिम महिलाओं व लड़कियों से अपील की है शादी व अन्य प्रोग्राम में हिजाब (नकाब) पहनकर जाएं ।
मीटिंग में आये आरिफ एडवोकेट ने बताया कि आज 14 फरवरी है जिसमें कुछ लड़का लड़की अंग्रेजों के बनाये वेलेन्टाइन डे पर बेशर्मी करते है जो भारतीय संस्कृति से मेल खाता है और ना हमारे इस्लाम मज़हब में ।
वेलेंटाइन डे के विरोध में बहेड़ी के एक बारात घर मे मीटिंग की गई जिसमें काफी संख्या लोग शामिल हुए जिसमे खास तौर पर महिलाएं व लड़कियां भी शामिल हुई है ।व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष सलीम रहबर ने बताया कि हिजाब पहनने से बेपर्दगी नही होती है ।
अब बेदारी मिल्लत मुहिम चला दी जिसमे जो लड़कियां स्कूल या कॉलेज जाती है उनसे भी हिजाब पहनने की अपील की जाएगी ।
यदि कोई स्कूल या कॉलेज वाले हिजाब पहनने का विरोध करेंगे तो उनके साथ बैठकर बात की जाएगी कि हमारे देश मे हिजाब पहनने पर कोई पाबंदी नहीं है जिसे आम तौर मुस्लिम महिलाए व लड़किया हिजाब पहन कर ही कही जाती है ।
मीटिंग समाप्त होने के बाद जो महिलाएं व लड़कियां मीटिंग में शामिल होने आए थी उन्हें बेदारी मिल्लत मुहिम के ओर से हिजाब(नकाब) दिए गए थे।