पीलीभीत में आज दो दिनों के लिए आ रहे सांसद

पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी शुक्रवार को दो दिनों के लिए पीलीभीत पहुंच रहे हैं।

सांसद शुक्रवार को दिल्ली से चलकर सुबह नौ बजे बीसलपुर के मानपुर चौराहे की सीमा में प्रवेश करेंगे। यहां कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद वह बिलसंडा के ग्राम चरखौला, मझगवां, मरौरी घनश्यामपुर, मार, नवदिया मोहनपुर, भदेन कंजा, अमखेड़ा, जलालपुर मरेना, मन्निया, जयपालपुर शिवुआपुर, करेली, रांठ आदि गांवों में जनसंवाद करेंगे। अगले दिन शनिवार को वह शंकर साल्वेंट पर जनसमस्याएं सुनेंगे।