पीलीभीत पूरनपुर।बीती रात सिमरिया और पुन्नापुर गांव में कुछ संदिग्धों की चहल कदमी देखे जाने से ग्रामीण दहशत में आ गए बड़ी संख्या में एकत्र होकर ग्रामीणों ने शोर-शराबा शुरू कर दिया।इस पर बदमाश घटना को अंजाम नहीं दे सके और दबे पांव वापस लौट गए।लगातार बदमाशों की चहल कदमी से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।
कोतवाली क्षेत्र मैं बीते दो सप्ताह से बदमाशो की आवाजाही देखी जा रही है।सूचना के बावजूद पुलिस गश्त में खानापूरी कर रही है।बीती रात सिमरिया और पुन्नापुर गांव के बाहर कुछ लोगो ने संदिग्ध लोग दिखाई दिए।वारदात को अंजाम देने की फिराक में गांव के आसपास काफी देर तक घूमते रहे।इस दौरान चोरों की चहलकदमी लोगों ने देख ली,तो उन्होंने एकजुट होकर शोर-शराबा करना शुरु कर दिया।इस पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।काफी देर तक ग्रामीण हो हल्ला मचाते रहे।मामले की सूचना पुलिस को दी गई।इस पर घुंघचाई पुलिस मौके पर पहुंची।लेकिन तब तक चोर फरार हो चुके थे।लगातार चोरों की चहल कदमी से ग्रामीण रात जागकर काटने को मजबूर हो रहे हैं।ग्रामीणों का कहना है कि चोर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।चौकी प्रभारी मंगल सिंह ने बताया सिमरिया में बदमाश देखे जाने की कोई सूचना पुलिस को नही मिली है।कुछ गांव में तो खाली अफवाह फैली हुई है।फिर भी पुलिस सर्तक है।