नगर पालिका के पंप नंबर दो में पिछले दिनों हाई वोल्टेज से फुंकी मोटर ठीक हो गई है। बुधवार से इससे जुड़े पांच मोहल्लों में पानी की आपूर्ति सुचारु हो जाएगी। इससे पिछले चार दिनाें से पानी का संकट झेल रहे लोगों को खासी राहत मिलेगी। तीन दिन पहले हाई वोल्टेज के कारण शहर के दो पंपों में लगी मोटर फुंक गई थीं। इसमें एक नगर पालिका कार्यालय में लगी है और दूसरी मोहल्ला तखान में। इससे मोहल्ला सिविल लाइन नार्थ, निरंजनकुंज, सुरभि कॉलोनी, छतरी चौराहा, राजाबाग कॉलोनी के अलावा तखान, पकड़िया आदि मोहल्लों के पांच हजार घरों में पानी की आपूर्ति ठप हो गई थी।
पहले मरम्मत के बजट को लेकर रोड़ा अटका, लेकिन जनता की समस्या को देखकर पालिका ने इसे ठीक कराना शुरू किया। नगर पालिका का दावा है कि पंप नंबर दो में लगी मोटर ठीक हो गई है। इसे जमीन में 80 गहराई से निकाला गया था। मोटर ठीक होने के बाद अब इसे वापस जमीन में नीचे डालकर फिट किया जा रहा है।
बुधवार से इस पंप से जुड़े पांच मोहल्लों में जलापूर्ति शुरू करने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही मोहल्ला तखान के मोटर को ठीक करने का प्रयास भी जारी है। यहां अभी भी पांच मोहल्लों के ढाई हजार कनेक्शन धारकों के यहां पानी का संकट है। पालिका की तरफ से कहा जा रहा है कि जल्द ही यहां भी पानी की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। पंप नंबर दो का मोटर ठीक हो गई है। उसे फिट किया जा रहा है। बुधवार से इससे जुड़े मोहल्लों में जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। – तारिक अली, जलकल प्रभारी