मोतिहारी : एक साथ उठी मां-बेटे की अर्थी:परदेस में कमा रहे जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम

पूर्वी चंपारण में जैसे ही जवान बेटे की मौत सुनी, बूढ़ी मां ने तत्काल दम तोड़ दिया। मां-बेटे की अर्थी एक साथ निकलती देख पूरा गांव शोक में डूबा हुआ है। घटना पूर्वी चंपारण जिले की कौरिया पंचायत मोड़ के वार्ड 7 की है। यहां के एक युवक की मौत हरियाणा में हो गई। इस खबर को सुनने के बाद युवक की मां सुनयना देवी ने भी दम तोड़ दिया। युवक रामविलास मुखिया का 22 वर्षीय पुत्र अखिलेश मुखिया बताया जाता है।

इस बाबत परिजनों ने बताया कि अखिलेश पंजाब में रहकर मजदूरी का काम करता था। अचानक उसकी वहां मौत हो गई। खबर सुनकर 65 वर्षीया माता को काफी सदमा लगा। इस कारण माता ने तत्काल दम तोड़ दिया।

इधर, पुत्र का शव गांव में आते ही कोहराम मच गया है। गांव का माहौल काफी दर्दनाक हो गया है। बताया जाता है कि युवक के पिता की वर्षों पहले मौत हो चुकी है। मृत युवक तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था। चार भाइयों में दो भाई का विवाह हो चुका है। घटना की खबर सुनते ही युवक के घर ग्रामीणों की काफी भीड़ जमा हो गई। एक साथ पुत्र व मां की अर्थी उठती देख लोग काफी सदमे में हैं। लोग परिवार को ढाढस बंधा रहे हैं।

सवांददाता: संजीव मेहता