कासगंज में रविवार को पुलिस भर्ती की परीक्षा जिले में शांतिपूर्वक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। इस परीक्षा में 24,518 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी, लेकिन 4,297 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। इन परीक्षार्थियों में 3679 महिला परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में दो परीक्षा केंद्रों पर 1-1 सॉल्वर पकड़ा गया। दूसरी पाली की परीक्षा सामान्य संपन्न हुई। कोई परीक्षार्थी अनुचित साधन का प्रयोग नहीं करता पाया गया। 25 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा संपन्न हुई।पहली पाली में 12,264 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें से 10,350 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में 1914 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए। दूसरी पाली में 12264 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, लेकिन 9931 परीक्षार्थियों ने ही परीक्षा दी। इस पाली में 2333 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सभी 25 केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहे। इन परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक और फेस स्कैनिंग के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया गया। परीक्षा केंद्र पर प्रवेश होने पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की गई। उसके बाद फेस स्कैनिंग की गई। परीक्षा केंद्रों पर टीम के द्वारा सभी की जांच पड़ताल की गई। परीक्षार्थियों को प्रतिबंधित सामान ले जाने की इजाजत नहीं दी। चेकिंग के दौरान ही चूड़ी, कंगन, काले चश्मे आदि उतरवा दिए गए। परीक्षा केंद्रों पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे।
पहली पाली में 1164 आंतरिक कक्ष निरीक्षक लगाए गए। जबकि दूसरी पाली में 1149 आंतरिक कक्ष निरीक्षकों को तैनात किया गया।
परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश के लिए लगी रहीं कतारें
कासगंज। जिले में 25 केंद्रों पर पुलिस भर्ती की परीक्षा संपन्न हुई। परीक्षार्थियों को परीक्षा से दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश देना शुरू किया गया। क्योंकि परीक्षार्थियेां की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज होनी थी। इसके अलावा फेस स्कैनिंग व अन्य चेंकिंग टीम के द्वारा की जा रही थी। ऐसी स्थिति में एक एक करके परीक्षार्थियों का प्रवेश होने से बिलंब हो रहा था और परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की कतारें लगी नजर आ रहीं थीं।
जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई है। परीक्षा में 4297 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए हैं। सभी 25 केंद्रों पर अच्छी तरह से परीक्षा संचालित की गई है। दो सॉल्वर पकड़े गए थे। पुलिस उनके विरुद्ध कार्रवाई कर रही है- सुधा वर्मा, एसपी।