पीलीभीत में एक हफ्ते में 250 से अधिक डायरिया से पीड़ित मरीज

पीलीभीत में भीषण गर्मी के साथ बढ़ता तापमान लोगों को न सिर्फ परेशान कर रहा है बल्कि बीमार भी कर रहा है। मेडिकल कॉलेज में भी गर्मी के कारण बीमार मरीजों की संख्या बढ़ी है। बुधवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी का आंकड़ा 1200 रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में डायरिया के मरीज उपचार के लिए पहुंचे। कुछ मरीजों की गंभीर स्थिति को देखते हुए भर्ती भी किया गया।

फिजिशियन डॉ. गरिमा ने बताया कि बीते एक सप्ताह में डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। डायरिया के 250 से भी ज्यादा मरीज एक सप्ताह में उनके पास उपचार के लिए आ चुके हैं। बुधवार को भी उन्होंने 50 से अधिक मरीजों को देखा, कुछ को भर्ती भी किया गया। लोगों को गर्मी से बचने और अधिक से अधिक पानी पीने की सलाह दी जा रही है। साथ ही हालत बिगड़ने पर चिकित्सकों का परामर्श लेने की सलाह दी जा रही है।

गर्मी के कारण डायरिया के मरीज बढ़े हैं, मेडिकल कॉलेज में उनके लिए उचित व्यवस्था की गई हैं। संबंधित दवाएं भी पर्याप्त मात्रा में हैं।