7 दिसंबर 2024 को समाजवादी पार्टी, सिढ़पुरा नगर कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन बैठक प्रभारी पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मनसिंह यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई । मासिक बैठक को संबोधित करते हुए बैठक प्रभारी लक्ष्मनसिंह यादव ने कहा कि 2027 की तैयारी करते हुऐ प्रत्येक कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर सभी पी डी ए के सदस्यों को व सभी पुराने कार्यकर्ताओं को जोड़ कर बूथ मजबूत करें । उन्होंने कहा कि आज इस भाजपा सरकार में अपराध, बेरोजगारी व मंहगाई चरम सीमा पर है युवा बेरोजगार को रोजगार मांगने पर उनके ऊपर लाठियां बरसाई जा रही है। प्रभारी मौ आरिफ खान ने कहा कि ये सरकार किसानों को खाद बीज भी नहीं दे पा रही है । नगर अध्यक्ष डां वाहिद अली ने कहा कि इस सरकार में मंहगाई से किसान, नौजवान, छात्र, महिलाएं सभी परेशान है ।
इस मासिक बैठक में जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मनसिंह यादव, मौ आरिफ खान, डां वाहिद अली, रियाज सैफी अध्यक्ष मुस्लिम सोसाइटी, शहबाज हुसैन उर्फ भूरे भाई, हारुन रजा सभासद, दिलदार मिंया, मुफीद अहमद, सौरभ शाक्य, डां अवनीश यादव, आदित्य कुमार गुप्ता, निज़ाम खान सभासद, अख्तियार बाबा, निवाजी शाह, मौ शरीफ कुरैशी, सत्यवीर बाल्मीकि, इलियास सैफी, डां अनारसिंह शाक्य, मौ हनीफ भाई, धर्मेंद्र यादव, लडेते कश्यप आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।