मैनपुरी पहुंचे प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान, बोले-भारत का लोहा मान रहे देश, अब पड़ोसी में घुसपैठ की हिम्मत नहीं

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान यहां पहुंचे। कार्यक्रम भोगांव रोड स्थित भाजपा कार्यालय पर आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने देश के विकास में प्रधानमंत्री की मेहनत को बताया और उनकी योजनाओं पर चर्चा की।

प्रभारी मंत्री अनूप प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दो कार्यकाल में देश का मान बढ़ाया है। विश्व पटल पर आज भी कई देश भारत का लोहा मान रहे हैं। पड़ोसी देशों की अब देश में घुसपैठ करने की हिम्मत नहीं है। आतंकवाद को जड़ से समाप्त किया गया है। सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव के मिल रहा है।

प्रधानमंत्री की नीतियों के कारण ही वर्ष 2024 के चुनाव में भाजपा एक बार फिर सरकार बनाएगी। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से शहर में बाइक रैली निकाली। कार्यक्रम में विधायक भोगांव रामनरेश अग्रिहोत्री, जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान, ब्रज क्षेत्र उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, चेयरमैन संगीता गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।