मैनपुरी में बुधवार की दोपहर एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया और पलट गया। हादसे में चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गाड़ी में बैठे अन्य चार लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। हादसा एलाऊ थाना क्षेत्र में मधुपुरी के पास हुआ।
थाना क्षेत्र के चौहानपुर गांव निवासी सुभाषचंद्र (29) मिनी ट्रक चालक थे। होली के त्योहार पर वह मिनी ट्रक लेकर गांव आए थे। त्योहार के बाद उन्हें दिल्ली जाना था। बुधवार की दोपहर वह गांव निवासी धीरज, रूप सिंह, चरन सिंह और अरविंद को साथ लेकर मैनपुरी आ रहे थे।
मिनी ट्रक जब थाना क्षेत्र में गांव मधुपुरी के पास पहुंचा। तभी अचानक ट्रक का टायर फट गया। टायर फटने से गाड़ी अनियंत्रित हो गई। सुभाष स्टेयरिंग पर संतुलन नहीं बना सका और मिनी ट्रक गांव मधुपुरी के पास शीशम के पेड़ से टकराने के बाद पलट गई। पेड़ में मिनी ट्रक के टकराने से हुए धमाके की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर आ पहुंचे। खबर मिलते ही परिजन में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।