पीलीभीत: अलोयशेष कांलेज कक्षा 7 से 11 तक की लीली नेविज्ञापनों । प्रशिक्षण के लिए जागरूक होने के लिए छात्रों को इस विषय पर जानकारी की पेशकश की जाएगी। जागरूकता
इसके अतिरिक्त ’स्वीप’ विषय पर विद्यालय में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें स्लोगन प्रतियोगिता में आरजू बी प्रथम, अवनी सिंह द्वितीय, जायना खान तृतीय, पोस्टर प्रतियोगिता में अंशिका कनौजिया प्रथम, दिव्यांशु भारती द्वितीय, दिपांशु भारती तृतीय, निबन्ध प्रतियोगित में सिदरा खान प्रथम, सिदरा द्वितीय, आर्यन वर्मा तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में जायना खान प्रथम, कोमल द्वितीय, आतिका आमिर तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में ईशा प्रथम, मलीहा कबीर, सुमबुल तृतीय एवं गीत प्रतियोगिता में फरहीन प्रथम, आयजा नूर द्वितीय व अमीना रज्जाक ने तृतीय स्थान पर रही।