तहसील आंवला के ब्लॉक मझगंवा में खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान के तहत ब्लॉक मझगंवा की ग्राम पंचायत सत्तार नगर में जगमाल सिंह शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में “प्रशासन की पाठशाला” अभियान में विद्यार्थियों को “बेसिक स्टेप्स ऑफ लर्निंग” टॉपिक पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को राज्य प्रशासनिक सेवाओं, यूजीसी नेट, JRF, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के विषय मे गहनता से बताया, एवं विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को उपलब्ध कराई । खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार पाठक ने विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं के जवाब दिए एवं खुद उनकी जिज्ञासाओं के बारे में जाना । कॉलेज स्टाफ के साथ साथ विद्यार्थियों ने भी खंड विकास अधिकारी पुनीत कुमार पाठक का ज्ञानवर्धक जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया । कॉलेज स्टाफ ने बताया कि खंड विकास अधिकारी मझगंवा प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं को अपने ब्लॉक में लागू करने के लिए हर समय तत्पर रहते हैं व निचले स्तर तक के तबके को लाभ दिलवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है ।आज भी उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को हायर एजुकेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए उनसे संपर्क करने की बात कही ।