बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मायावती आएंगी बिहार, उपेंद्र संग करेंगी चार रैलियां

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रालोसपा और बसपा ने चुनावी रणनीति पर बुधवार को साझा मंथन किया। चुनावी रैलियों को लेकर भी चर्चा हुई। बिहार में भभुआ, बक्सर, बेतिया और मोतिहारी में बसपा सुप्रीमो मायावती और रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा साझा रैली करेंगे। अभी इन रैलियों की तिथि तय होनी है। वहीं ओवैसी के साथ भी उपेंद्र सीमांचल क्षेत्र में मंच साझा करेंगे। उसकी भी रूपरेखा तय की जा रही है।

बुधवार को रालोसपा और बसपा की साझा बैठक में सभी 243 विधानसभा सीटों की चुनावी रणनीति पर चर्चा की गई। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार बीते 30 साल में बदहाल हो गया। इस बार बदलाव होगा और राज्य में पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई का बेहतर इंतजाम होगा। बसपा के राज्य कोऑर्डिनेटर रामजी सिंह गौतम ने कहा कि हमारा गठबंधन इस बार बिहार में बदलाव के लिए चुनाव मैदान में है। राज्य की जनता इस बार मुख्यमंत्री के रूप में उपेंद्र कुशवाहा को देखना चाहती है। कहा कि गठबंधन की जल्द साझा बैठक होगी।