यूपी के मैनपुरी मे 2 कारों में अचानक से भीषण आग लग गई। जिसके बाद चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। कार में आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची जहां आग पर काबू पाया गया।
कार मे लगे गैस सिलेंडर में डाली जा रही थी गैस तभी लग गई आग
मैनपुरी में इस वक्त गैस रिपेयरिंग का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है जिसके वजह से अब लोगों की जिंदगी खतरे में आई हुई दिखाई दे रही है। ऐसा ही एक मामला कुरावली इलाके से देखने को मिला है जहां पर कार में गैस रिफलिंग का काम किया जा रहा था तभी अचानक से स्पार्किंग होने के बाद कार देखते ही देखते भीषण आग लग गई। वहीं पास में खड़ी दूसरी कार भी इसकी चपेट में आ गई जिसके बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला।
दमकल की टीम ने कारों में लगी आग पर पाया काबू
कुरावली इलाके में दो कारों में लगी आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जहां पर काफी कड़ी मशक्कत के बाद कारों में लगी आग पर काबू पाया जा सका। जब तक कार पूरी तरीके से जलकर खाक हो चुकी थी। वही इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों की जिंदगी के साथ यहां खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि लगातार गैस रिफलिंग का काम तेजी से हो रहा है जिसकी वजह से कोई ना कोई ऐसे हाथ से यहां देखने को मिलते रहते हैं। लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही जो लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने का काम कर रहे हैं।