पीलीभीत गजरौला में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव उसके ही कमरे में चारपाई पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं ससुराल वाले विषैला पदार्थ पीने से मौत होने की बात कह रहे हैं।
शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव दियूकली निवासी सुखलाल ने बताया कि उन्होंने पुत्री राजेश्वरी की शादी गजरौला क्षेत्र के गांव शिवनगर निवासी श्यामाचरन से की थी। श्यामाचरन काम के सिलसिले में गांव से बाहर रहकर मेहनत-मजदूूरी करता है। जबकि उसकी पुत्री सास-ससुर के साथ गांव में ही रहती थी।
दीपावली पर श्यामाचरण गांव आया था। इसके बाद वह छत्तीसगढ़ में काम करने के लिए चला गया। पत्नी राजेश्वरी व पांच साल का पुत्र लटूरी गांव में ही थे। ससुर के अनुसार बृहस्पतिवार की सुबह काफी देर तक जब बहू नहीं उठी, तो ससुर ने आवाज लगाई। आवाज के बाद भी कोई हलचल न होने पर वह जब कमरे के अंदर गए तो चारपाई पर उसका शव मिला।
ससुर ने इसकी जानकारी विवाहिता के मायके वालों को दी। सूचना के बाद गांव पहुंचे पुत्री के मायके पहुंचे। सूचना गजरौला पुलिस को दी और विवाहिता की हत्या का आरोप लगाया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।