मैनपुरी में संदिग्ध परिस्तिथियो में विवाहिता की मौत?

किशनी थाना क्षेत्र के गांव हर्राजपुर खुर्द में विवाहिता की संदिग्ध परिस्तिथियो में मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस को विवाहिता का शव जमीन पर रखा मिला और दुपट्टा कमरे के कुंडे में मिला।मायका पक्ष जमीनी विवाद को लेकर पुत्री की हत्या करने का आरोप लगा रही है।पुलिस ने महिला के शव को पीएम के लिए भेजा है। रविवार की सुबह क्षेत्र के हर्राजपुर खुर्द में विवाहिता दीक्षा 26 पत्नी ब्रजेश तिवारी की संदिग्ध परिस्तिथियो में मौत हो गयी।हत्या है या आत्महत्या । इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस ने मामले की बारीकी से जांच भी की है।जहां मृतिका के ससुरालीजन आत्महत्या बता रहे है तो वही मायके पक्ष के लोग जमीनी विवाद को लेकर हत्या कर देने का आरोप लगा रहे है।पुलिस ने मृतिका के ससुर मेजर बाबू तिवारी को भी बुलाकर जानकारी ली।उसके बाद पुलिस ने मृतिका के बेटों से भी पूछतांछ की । कमरे को भी बड़ी बारीकी से जांचा।

प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार की माने तो हर्राजपुर खुर्द से सुबह 9 बजे सूचना मिली कि महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर वह गांव पहुंच गए।ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतका दीक्षा 26 पत्नी ब्रजेश तिवारी उर्फ लल्ले का पति दो भाई हैं व अलग अलग रहते है।मृतिका का पति भी बाहर नौकरी करता है जो घटना के समय मौजूद नही था।

मृतिका के दो बेटे भी है। एक 5 वर्ष दूसरा 4 वर्ष। पुलिस जब गांव पहुंची तो शव जमीन पर रखा था।ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि मृतिका का जेठ योगेश तिवारी सुबह जानकारी पर ब्रजेश के घर पहुंचा और शव को नीचे उतारकर रखा।पुलिस के पहुंचते ही मृतिका का मायका पक्ष भी पहुंच गया। मायके पक्ष के लोग आपस मे जमीनी विवाद को लेकर पुत्री दीक्षा की हत्या करने का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने मामले की सत्यता जानने के लिए पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया है।पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।वही मृतिका के पति को भी सूचना दे दी गयी है।ग्रामीण भी दबी जुबान हत्या की बात कह रहे है