बरेली-जनाआक्रोश यात्रा का मनोहर सिंह ने कनमन में किया जोरदार स्वागत

बरेली-‘ समाजवादी पार्टी और महान दल की संयुक्त जनाक्रोश यात्रा पीलीभीत होते हुए बहेड़ी के रास्ते भोजीपुरा विधानसभा पहुंची. भोजीपुरा विधानसभा से सपा विधानसभा टिकट के सबसे प्रबल दावेदार मनोहर सिंह पटेल ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ कनमन में जनाक्रोश यात्रा का स्वागत किया.
पिछले 2 दिनों से महान दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य के नेतृत्व में जनाक्रोश यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा में महंगाई, बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को लेकर हजारों लोग शामिल हो रहे हैं.
यात्रा के भोजीपुरा विधानसभा पहुंचने पर नजारा देखने लायक था हजारों की संख्या में मनोहर सिंह पटेल समर्थक और आम जनता सड़कों पर थी.
भोजीपुरा में जनाक्रोश यात्रा का नेतृत्व कर रहे मनोहर सिंह पटेल ने बताया कि जनता बेरोजगारी, महंगाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था, किसानों की घटती आय जैसे मुद्दों को लेकर योगी सरकार से परेशान हो चुकी है. आगे मनोहर सिंह पटेल ने कहा कि हमारी यात्रा में हजारों की संख्या में भीड़ जुटने का संदेश साफ है कि इस बार सपा सरकार बनने जा रही है.
यात्रा में मनोहर सिंह पटेल के साथ आदेश गंगवार, आदेश पांडेय, अमन यादव,खालिद अंसारी , कौसर अली, नन्हे खान पूर्व प्रधान,सर्वेश पटेल , राजेश पटेल ,शोभाराम ,दीपक पटेल पिंटू पटेल दिनेश पटेल मनो मनोज प्रधान इस्लाम कुरैशी इकबाल शिवकुमार सचिन पटेल प्रेमपाल साहू कैलाश प्रजापति अमित पटेल आदेश पांडे रोहिताश गंगवार श्याम श्याम बिहारी पटेल मक्खन लाल प्रशांत यादव जीशान प्रदीप गंगवार हरीश कुमार संजीव पटेल