पीलीभीत के लोगों की सुविधा के लिए शासन के आदेश पर मंडी प्रशासन ने किफायती दर पर टमाटर की बिक्री करने के लिए काउंटर खोला है। पहले यहां पर 100 रुपये प्रति किलो के भाव से टमाटर की बिक्री हो रही थी। अब आवक के कुछ बढ़ने के बाद 20 रुपये प्रति किलो दाम कम कर दिए। अब मंडी में 80 रुपये का भाव तय किया गया है। वहीं थोक व्यापारी के यहां अभी 120 से 130 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।
टमाटर के भाव में एकाएक तेजी आने के कारण इसका स्वाद लोगों के लिए फीका पड़ने लगा था। वहीं अच्छी कमाई के लिए लेागों ने स्टॉक करना भी शुरू कर दिया था। यह देखकर शासन ने मंडी प्रशासन को फुटकर में काउंटर लगाकर किफायती भाव में बिक्री करने के आदेश दिए थे। आदेश के तहत मंडी समिति में स्टाल को लगाया गया था। स्टाल पर सौ रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर की बिक्री की जा रही थी। प्रतिदिन 25 किलो टमाटर को रखवाया जा रहा था।
अब टमाटर की जब कुछ आवक बढी तो मंडी प्रशासन ने इनके भाव में बीस रुपये की कमी कर दी है। अब लोगों को 80 रुपये में टमाटर दिया जा रहा है। काउंटर के प्रभारी घनश्याम ने बताया इस समय 80 रुपये किलो के भाव से बिक्री की जा रही है। रोजाना 15 से 18 किलो टमाटर बिक जाते हैं।
थोक में चल रहा 110 से 120 रुपये प्रति किलो का भाव
मंडी समिति में टमाटर का भाव इस समय थोक में 110 से 120 रुपये प्रति किलो चल रहा है। इसे फुटकर में 140 रुपये में दुकानदान बिक्री कर रहे है। कुछ दुकानदारों ने भाव को कम भी कर लिया है।