ममूटी, लता मंगेशकर की सेहत में है कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर हुआ सुधार,

देश में एक बार फिर कोरोना (Corona) का कहर जारी है। कोविड तेजी से पैर पसार रहा है, बॉलीवुड के साथ ही साथ साउथ इंडस्ट्री में भी सितारे कोरोना संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में अब साउथ के सुपरस्टार अभिनेता ममूटी (Mammootty) भी कोविड संक्रमित हो गए हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मशहूर गायिका लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की सेहत में सुधार हो रहा है। इसके अलावा फिल्म निर्देशक आनंद एल राय (Aanand L Rai) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar), धनुष (Dhanush) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ (Atrangi Re) के विवाद पर भी बात की है।

लता मंगेशकर की सेहत में सुधार
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि मुंबई के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती मशहूर गायिका लता मंगेशकर की सेहत में सुधार हो रहा है। लता कोरोना वायरस संक्रमित हैं और उन्हें हल्के लक्षण महसूस हुए हैं। उन्हें पिछले सप्ताह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था। टोपे ने जालना में संवाददाताओं से कहा, ‘लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हो रहा है। मैंने ब्रीच कैंडी अस्पताल के अधिकारियों से बात की, जिन्होंने मुझे उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी। मैंने उनसे कहा कि अस्पताल के प्रवक्ता को गायिका की स्थिति के बारे में जानकारी देनी चाहिए, क्योंकि लोग उनके स्वास्थ्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं।’ टोपे ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों के साथ चर्चा करने के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल गायिका के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दे सकता है।
मलयालम फिल्मों के अभिनेता ममूटी ने रविवार को बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित से हैं और फिलहाल होम क्वारंटीन हैं। ममूटी ने बताया कि तमाम एहतियात बरतने के बावजूद वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं, लेकिन ‘बेहतर’ महसूस कर रहे हैं। खबरों के मुताबिक, ममूटी अपनी आगामी फिल्म ‘ सीबीआई-5′ की शूटिंग कर रहे थे, तभी उनको कोविड-19 होने की पुष्टि हुई, उन्होंने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। ममूटी ने लिखा, ”तमाम जरूरी एहतियात बरतने के बावजूद मैं कल कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। हल्का बुखार है, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं संबंधित अधिकारियों के निर्देश पर होम क्वारंटीन में हूं।’
फिल्म निर्देशक आनंद एल. राय को लगता है कि केवल प्रेम ही हर बीमारी का रामबाण इलाज हो सकता है। आनंद की हाल ही में रिलीज फिल्म ‘अतरंगी रे’ मानसिक बीमारी के चित्रण को लेकर विवादों में रही, लेकिन निर्देशक ने कहा कि यह फिल्म उनकी नजर में कभी भी केवल मानसिक बीमारी पर केंद्रित नहीं रही। यह फिल्म एक रोमांटिक और संगीत ड्रामा है जिसे आनंद के लंबे समय से सहयोगी रहे हिमांशु शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म में सारा अली खान अैर धनुष ने अभिनय किया है। बॉलीवुड के अनुभवी अभिनेता अक्षय कुमार का इसमें स्पेशल अपीरियंस रहा। फिल्म 24 दिसंबर 2021 को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी।
फिल्म में 26 वर्षीय सारा अली खान ने रिंकू सूर्यवंशी की भूमिका निभाई है, जो एक अंतरधार्मिक विवाह करने वाले माता-पिता की बच्ची है। रिंकू कम उम्र में अपने माता-पिता को खोने के आघात के साथ रहती है। बिहार में अपने माता के घर से भागने के एक और असफल प्रयास के बाद रिंकू की शादी एक तमिल व्यक्ति विशु (धनुष) से ​​जबरदस्ती कर दी जाती है। लेकिन दिल्ली पहुंचने के बाद वे अलग-अलग योजना बनाते हैं, जहां रिंकू अपने सज्जाद (कुमार) नामक प्रेमी से मिलने की उम्मीद करती है।
‘पीटीआई-भाषा’ को दिए गए साक्षात्कार में 50 वर्षीय निर्देशक ने कहा कि फिल्म का एकमात्र उद्देश्य ‘प्यार’ के लिए पागल दुनिया को प्रस्तुत करना था। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में दिलचस्प किरदारों को चुनने के लिए सराहे गए राय ने कहा कि उनके पिछले कामों की तरह रिंकू और विशु दोनों प्रमुख किरदारों के लिए प्यार एक प्रेरक शक्ति है।