मैनपुरी के टिंडौली – बरौली सड़क मार्ग से नगला स्वामी , नगला बहादुर , नगला सकरी का सड़क मार्ग बना तालाब, ग्रामीणों करना पड़ रहा है परेशानियों का सामना गांव वालो ने लगाए काले झंडे कौन है इसका जिम्मेदार।

मैनपुरी के करहल विधानसभा के टिंडौली – बरौली सड़क मार्ग से नगला स्वामी , नगला बहादुर , नगला सकरी , जगदीशपुरी होते हुए कुचेला – रठेरा सड़क मार्ग के ककरा तक जाने वाले संपर्क मार्ग की हालत बदतर है। सड़क मार्ग कच्चा होने के कारण ग्राम नगला स्वामी और नगला बहादुर में रास्ता तालाब जैसा रूप ले चुका है। इससे ग्रामीणों को पांच किमी अतिरिक्त चक्कर लगाकर अन्य गांवों से आवागमन करने को मजबूर हैं।

लंबे समय से मार्ग की मरम्मत न होने से रास्ता कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त होकर गड्ढों में तब्दील हो गया है। सबसे अधिक मार्ग की दुर्दशा ग्राम नगला स्वामी और नगला बहादुर में है। जिससे की यह के बच्चो को स्कूल जाने बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है और इन गांव के पास में स्थित कुचेला में सरकारी हॉस्पिटल में पहुंचने पांच से छ किमी घुमाकर जाने पड़ता है जिससे की यहाँ अगर कोई बीमार होता है तो सड़क मार्ग कच्चा और बरसात में सड़क मार्ग तालाब बन जाता है जिस के कारण हॉस्पिटल तक पहुंचने से पहले मरीज दम तोड़ दे। यहाँ के निवासी अवनीश यादव ने बताया है की सड़क मार्ग को पक्का करने के लिए बो लगातार पांच साल से डीएम ऑफिस से लेकर और पूर्व विधायक करहल से समाजवादी पार्टी के सोबरन सिंह यादव और पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में करहल विधानसभा से विधायक अखिलेश यादव से भी मिलने के बाद कोई भी सुनवाई नहीं हुए है। अब इन गांव के लोग मजबूर होकर गांव में काले झंडे और आने वाले 2024 में आने वाले चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

मार्ग के खराब होने से टिंडौली , बरौली , नगला स्वामी , नगला बहादुर , नगला सकरी , जगदीशपुरी , ककरारा , कुचेला , रठेरा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को आवागमन की समस्या से जूझना पड़ रहा है। शुशील , करू , रवी , सुखवीर , उदय प्रताप , महेंद्र सिंह , रजत , राजेश , सतेंद्र , सीटू , नीटू , कौशलेन्द्र , विमल , अवनीश यादव , गौरव यादव , गुड्डू यादव , अर्पित , अंकित आदि लोग उपस्थित रहे । ग्रामीणों ने अधिकारियों से इस मार्ग की मरम्मत कराने की मांग की है।

प्रोडेक्शन चीफ द दस्तक 24 न्यूज – अर्पित यादव