जयपुर के टैंकर अग्नकांड में जिंदा जल गया मैनपुरी का लालू

मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक कंटेनर चालक की बीते दो दिन पहले जयपुर में हुए अग्निकांड में जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। कंटेनर से चालक का जला हुआ नर कंकाल बरामद हुआ।

थाना क्षेत्र के गांव चिर्रा निवासी लालू पुत्र जागेश्वर सिंह यादव कंटेनर चालक था। बीते पांच दिन पूर्व वह घर से कंटेनर पर गया था। बीते दो दिन पहले वह कंटेनर को जयपुर से लेकर दिल्ली से कारों को लोड करने जा रहा था, तभी गैस से भरे वाहन से एक वाहन टकराया और उसमें आग लग गई।

बताया जा रहा है कि उस वाहन से चार पांच वाहन पीछे लालू का कंटेनर था। जिसमें आग लग गई और पूरी गाड़ी जलकर राख हो गई। गाड़ी से तीन जले हुए नर कंकाल बरामद हुए, जिसमें लालू का भी नर कंकाल मिला। घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजन घटनास्थल जयपुर के लिए रवाना हो गए। लालू चार भाइयों में तीसरे नंबर का भाई था। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Comment