मैनपुरी का लाल सौरव आईपीएल में मचाएगा धमाल

मैनपुरी : आईपीएल में अब मैनपुरी का लाल भी अपनी प्रतिभा दिखाते हुए नजर आएगा। जनपद के गांव झिंझाई के मूल निवासी युवा खिलाड़ी सौरव चौहान को आरसीबी ने खरीदा है। अपने लाल की उपलब्धि पर गांव और परिवार में खुशियां मनाई जा रही है। 20 लाख रुपये की बेस प्राइज मनी पर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू (आरसीबी) में शामिल किया गया है। बुधवार को देर रात तक गांव में लोग मिठाई बांटने के साथ ही पटाखे चलाकर खुशियां मनाते रहे।नगर के करहल-इटावा मार्ग स्थित गांव झिंझाई के रहने वाले दिलीप सिंह चौहान के पुत्र क्रिकेटर सौरव चौहान ने जनपद, गांव और परिवार को नाम रोशन किया है। बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज सौरव अब इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते नजर आएंगे। वर्तमान में गुजरात के अहमदाबाद में निवास कर रहे युवा क्रिकेट खिलाड़ी सौरव को मंगलवार को दुबई में हुई आईपीएल की नीलामी में आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदा है।

बुधवार को ग्राम झिंझाई में सौरव चौहान के बाबा मकरंद सिंह चैहान, रणदीप सिंह चौहान, चाचा डाॅ. विमल चौहान, शिवम चौहान, भाई विक्रम राठौर, विवेक चौहान, वैभव, रमेश सिंह, अनूप सिंह चौहान ने बधाई दी। सौरव के चाचा एवं करणी सेना के अध्यक्ष शिवम चौहान ने का कहना है कि आज पूरे गांव, परिवार और मैनपुरी को सौरव पर गर्व है। उन्होंने दावा किया कि सौरव आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाएंगे।

पिता चाहते थे बेटा बने बड़ा खिलाड़ी

सौरभ के पिता दिलीप सिंह चौहान अहमदाबाद गुजरात में अपना कारोबार कर रहे हैं। वह अहमदाबाद स्टेडियम में ग्राउंडमैन के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वह अपने बेटे को बचपन से ही क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ उसे क्रिकेट में भी प्रशिक्षित करना शुरू कर दिया था। कुछ ही दिनों में बेटा सौरव चौहान प्रदेश स्तरीय क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी में अपना जौहर दिखाने लगा।

333 खिलाड़ियों में बनाई जगह

आईपीएल सीजन 2024 की नीलामी की सूची में देशी और विदेशी कुल 333 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए थे। सौरव चौहान पहले टॉप टेन में छठे स्थान पर थे और नीलामी से पहले दूसरे स्थान पर आ गए। इस सूची में लगभग 80 खिलाड़ी ऐसे भी थे जो क्रिकेट के पुराने खिलाड़ी हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके बाद भी इनकी बेहतरीन बल्लेबाजी को देखते हुए रॉयल चैलेंजर्स ने इन पर बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल कर लिया।

विजय हजारे ट्राफी भी खेल चुके हैं सौरव

क्रिकेटर सौरव चौहान के चाचा शिवम ने बताया कि सौरभ चौहान विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी भी खेल चुके हैं, इनका स्ट्राइक रेट 180 है। उन्होंने बताया कि इसके पहले सौरव बंगलुरू में हुई नीलामी में भी हिस्सा ले चुके हैं। बताया कि सौरभ चौहान की प्रारंभिक शिक्षा अहमदाबाद में हुई। सौरव अभी इंटरमीडिएट के छात्र हैं। बांदा के नरैनी कस्बे में कलिंजर रोड पर अपनी ननिहाल में निवास कर रहे हैं। वह हर साल अपने पिता दिलीप सिंह चौहान के साथ मैनपुरी आते रहते हैं।