दुर्लभ बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रही मैनपुरी की बेटी जैशवी यादव!

मैनपुरी जिले में औंछा थाना क्षेत्र के रहने वाले एयरफोर्स में तैनात प्रशांत यादव की मासूम बच्ची को स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की बीमारी है। अब इस मासूम की मुस्कान को जिंदा रखने का सवाल खड़ा हो गया है। उसे ऐसी दुर्लभ बीमारी ने घेर लिया है, जो 10 हजार में से एक बच्चे को होती है। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की इस बीमारी से बचाने के लिए उसे 14 करोड़ का इंजेक्शन लगना है, जो अमेरिका से आएगा। मध्यम वर्गीय माता-पिता ने इसके लिए फंड रेजिंग का सहारा लिया है।

बीते साल 31 दिसंबर को प्रशांत यादव के घर बेटी खुशियां बनकर आई तो पूरा परिवार उसकी किलकारी से चहक उठा। जिसका नाम जैशवी यादव नाम रखा गया। लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरा मासूम का दर्द सामने आने लगा। उसे सांस लेने, भोजन करने, निगलने में काफी दिक्कत होने लगी। शारीरिक क्रियाएं शिथिल पड़ने लगी। इसी साल फरवरी में उसे पहले आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां बीमारी का रहस्य सामने नहीं आया तो उसे एम्स में भर्ती करवा दिया गया, जहां उसे एसएमए (स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी) बीमारी का पता चला। जिसका इलाज काफी महंगा है। जिससे हर हाँथ के मदद की जरूरत है। जैशवी की मुस्कान के लिए आरबीएल बैंक के अकाउंट नंबर 2223330002979391 जारी किया गया है। और लोगों से अपील की गई है कि वे बेटी जैशवी यादव की मदद के लिए आगे आएं। लोगों की एक कोशिश जैशवी की मदद करेगी। अकाउंट की डिटेल नीचे दी जा रही है