मैनपुरी की काशीराम कालोनी में बुधवार की शाम शराब के रुपये न देने पर कुछ युवकों ने एक अनुसूचित जाति के युवक की जमकर पिटाई की। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल का मेडिकल कराने के बाद आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के नगला मूले निवासी नीतेश कुमार बुधवार की शाम नगला कीरत काशीराम कालोनी से होकर गुजर रहा था। तभी रास्ते में दानेश, रहील, मन्नू, छोटे बाबू, भोला पुत्र सर्वेश, कमल ने अपने चार पांच अन्य साथियों के साथ रोक लिया। वे लोग शराब पीने के लिए दो हजार रुपये मांगने लगे। जब उसने मना किया तो जातिसूचक गालियां देते हुए सभी ने उसे पीटना शुरू कर दिया। आरोपी काफी देर तक नीतेश को पीटते रहे। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया। आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। युवक को पीटने की घटना का बुधवार की देर शाम सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था। इसमें आरोपी नीतेश को पीटते हुए नजर आ रहे थे। इंस्पेक्टर कोतवाली प्रदीप सेंगर ने बताया कि उक्त मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी।