मैनपुरी : कालिंदी एक्सप्रेस से कटा युवक, कोसमा स्टेशन के पास हुआ हादसा; ड्राइविंग लाइसेंस से हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कोसमा रेलवे स्टेशन के पास शनिवार की रात फर्रुखाबाद निवासी एक युवक की कालिंदी एक्सप्रेस की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंच गई। ड्राइविंग लाइसेंस पहचान करने के बाद परिजन को सूचना दी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

शनिवार की रात कालिंदी एक्सप्रेस के कोसमा रेलवे स्टेशन से गुजरने के बाद कुछ लोगों ने ट्रैक पर एक युवक का क्षत विक्षत शव पड़ा देखा। युवक ट्रेन की चपेट में आया था। सूचना मिलने के बाद जीआरपी मौके पर पहुंच गई। आसपास मौजूद लोगों से पहचान के प्रयास किए लेकिन कोई कुछ नहीं बता सका। पैंट की जेब से पुलिस को ड्राइविंग लाइसेंस मिला।

ड्राइविंग लाइसेंस से मरने वाले युवक की पहचान मुनेश्वर सिंह (33) निवासी गांव बिजौरी थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजन से संपर्क कर उन्हें हादसे के बारे में जानकारी दी। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय स्थित मोर्चरी भिजवाया। हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।