मैनपुरी: युवा बौद्ध सम्राट अशोक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने एसडीएम किसनी को सौंपा ज्ञापन

जिला मैनपुरी की तहसील किशनी एसडीएम रामसकल मौर्य को युवा बौद्ध सम्राट अशोक सेवा समिति के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा. दिनांक 25 को दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति जगतगुरु रामभद्राचार्य महाराज ने महामानव तथागत गौतम बुद्ध के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी की है. जो एक पदम भूषण से सम्मानित व्यक्ति को नहीं करनी चाहिए थी. इससे पता लगता है कि महाराज को धर्म के बारे में कुछ भी ज्ञान नहीं है. समिति के अध्यक्ष ने बताया महाराज ने जो गलती की है उसे सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे और जब तक माफी नहीं मांगते हैं आंदोलन जारी रहेगा. अभी तो सिर्फ ज्ञापन सौंपा है आने वाले समय में हम सड़कों पर उतरेंगे.

अनुज प्रताप सिंह शाक्य (प्रबंधक), चंद्रशेखर शाक्य (अध्यक्ष), औेसान सिंह शाक्य (उपाध्यक्ष) , के पी सिंह यादव, प्रदीप कुमार शाक्य( संरक्षक ),दीपक बाबू शाक्य( कोषाध्यक्ष) ,राहुल शाक्य आदि लोग मौजूद रहे.
रिपोर्टर: राहुल कुमार शाक्य द दस्तक24 किशनी मैनपुरी