मैनपुरी :विश्व पृथ्वी दिवस जागरूकता व वृक्षारोपण

उच्च प्राथमिक विद्यालय ( 1 – 8 ) सिरौलिया मैनपुरी में प्रधानाध्यापक महेश सिंह राना ने महेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से कोविड 19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए विश्व पृथ्वी दिवस दिवस मनाया ।
विश्व पृथ्वी दिवस पर प्रधानाध्यापक महेश सिंह राना ने बच्चो व लोगो को जागरूक करते हुए पृथ्वी को बचाने , अनावश्यक प्रदूषण न करने , अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की अपील के साथ बताया कि अभी हम सजग नही हुए तो आने वाले भविष्य में हमारे बच्चो के लिए ऑक्सीजन , पानी भी नही मिलेगा , पृथ्वी पर जीवन बहुत कठिन हो जाएगा इसलिए अभी से सजग होकर पानी का दुरप्रयोग न करें न ही वृक्ष काटे । यथासम्भव पानी को बचाये व अधिक से अधिक वृक्ष लगाए । महेंद्र प्रताप सिंह ने एक स्लोगन बोला सुनी धरती करे पुकार वृक्ष लगाकर करें श्रृंगार हमें अपनी पृथ्वी को सुंदर बनाए रखने हेतु वृक्ष लगाकर इसको बचाना है । हम सभी का जीवन पेड़ पौधों पक्षियों पेड़ों पर ही निर्भर है यदि ये नही होंगे तो पृथ्वी व हम लोग भी नही रहेंगे ।
अनवी ने पृथ्वी का प्रतीक ग्लोव को हाथ में लेकर पृथ्वी को सुरक्षित करने हेतु प्रतीकात्मक संदेश दिया । प्रधानाध्यापक महेश सिंह राना ने उपस्थित सभी बच्चों व लोगो को पृथ्वी को हरा भरा बनाने व जल संरक्षण की शपथ दिलाई । इस अवसर पर बच्चो व ग्रामवासियो ने विद्यालय में वृक्षारोपण किया तथा इन सभी लगाए गए पौधों की ज़िम्मेदारी विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष चन्द्र पाल सिंह के साथ बच्चो ने ली ।
इस अवसर पर एस एम सी अध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह , सौरव यादव , महेश सिंह राना , महेंद्र प्रताप सिंह , सतेंद्र , आनंदी , चाँदनी , खुशी , रचित , हरिश्चंद्र , विशाल , राहुल , दिव्या , कनक , अनवी , हर्ष इत्यादि ने मिलकर वृक्षारोपण किया ।