मैनपुरी: सीएचसी भोगांव पर महिला को कराया सिजेरियन प्रसव रहा सफल ऑपरेशन

भोगांव स्वास्थ्य विभाग की ओर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर डॉक्टरों की टीम भेज कर प्रसूता को प्र्सव का सिजेरियन लाभ दिया जा रहा है विभाग की इस पहल से भोगाव क्षेत्र में प्रसव की सुविधा मिल रही है शुक्रवार को 100 सैया अस्पताल की डॉक्टर पल्लवी निखार ने भोगांव सीएससी पर सिजेरियन प्रसव कराया इस पर सीएमओ के निर्देश पर सौसैया अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पल्लवी निखार को एवं डॉक्टर स्नेहिल त्रिपाठी को केंद्र पर भेजा गया दोनों ही डॉक्टरों ने यहां महिला को प्र्सव कराया इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहित चतुर्वेदी भी मौजूद रहे