कुसमरा /मैनपुरी। बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुसमरा पर प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन लेने बाले आवेदकों ने बैंक मैंनेजर पर रिश्वत के आरोप लगाते हुए एलडीएम से शिकायत की।
कुसमरा निवासी रामकुमार, रूपेश, रानी, राधाकृष्ण व आशुतोष आदि ने डीएम को प्रार्थना पत्र देते शिकायत की कि बैंक मैनेजर राजबाबू व फिल्ड ऑफिसर राकेश कुमार व विवेक क्लर्क प्रधानमत्री मुद्रा योजना के तहत देने वाले लोन पर प्रति आवेदक से दस प्रतिशत रिश्वत की मांग कर रहे हैं। और वही लोगों का आरोप है की इन लोगों द्वारा दलाल किस्म के लोगों को शरण दे रखी है बिना दलालों की इस बैंक में कोई काम नही होता है तथा छोटे मोटे, लोगों को महीनों चक्कर काटने के बाद भी कोई काम नहीं करा पाते हैं अगर को भी लाभार्थी सीधा बैंक में लॉन लेने के लिए संपर्क करता है तो बैंक मैनेजर एव फिल्ड ऑफिसर राकेश बाबू उसको भ्रमत करके टहला देते है और बिना दलाल के लॉन स्वीकृत नहीं किया जाता है इन कर्मचारियों ने इतना भ्रष्टाचार फैला रखा है जिसकी कोई सीमा नहीं इससे सीधा ज्ञात होता हैं की बिना दलाल के और सीधा साधा व्यक्ति अपना लॉन स्वीकृत नहीं करा सकता जिसकी जिसके लिए ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र में है राम कुमार निवासी उजागरपुर,रानी, रूपेश, राधाकृष्ण,रीता, आशुतोष आदि ने शिकायत की जिसकी शिकायत पत्र पर तत्काल संज्ञान लेते हुए डीएम ने एलडीएम मैनपुरी को तत्काल जांच करने और आख्या उपलब्ध कराने के आदेश दिए थे
लेकिन एलडीएम ने खानापूर्ति के सिवाय कुछ नहीं किया संदर्भ में बात की गईं तो
क्या बोले एलडीएम अनिल तिवारी जांच अभी पूरी नहीं हो पाई हैं पूरी जांच के के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी
बही शिकायत कर्ताओं का कहना हैं की एलडीएम मैनपुरी ने केवल खाना पूर्ति की गई है कार्यवाही नहीं की वही ग्रामीणों का कहना है फिल्ड ऑफिसर राकेश बाबू पर अगर कोई कार्यवाही न हुई तो डीएम कार्यालय पर जा करने धरना प्रदशर्न करेंगे