मैनपुरी : कौन बनेगा हिंदी बुद्धिमान ? उच्च प्राथमिक विद्यालय नाहिली में प्रतियोगिता करवाई गई

उच्च प्राथमिक विद्यालय (1-8) नाहिली में वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सावित्री शाक्य द्वारा कक्षा 6 , 7 , 8 में कक्षावार कौन बनेगा हिंदी बुद्धिमान प्रतियोगिता करवाई गई ।
यह नवाचार हिंदी सप्ताह के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है , हिंदी के प्रति जागरूकता व रुचि पैदा करने के लिए सावित्री शाक्य ने कक्षा 6 , 7 व 8 के बीच उनकी पाठ्य पुस्तक से प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता रखी ।

इस खेल को खेलने के लिए पहले छोटी सी लिखित परीक्षा ली गयी जिसमें सफल छात्र छात्राओं ने कौन बनेगा हिंदी बुद्धिमान ।

श्रीमती सावित्री शाक्य द्वारा प्रतियोगिता में हिंदी दिवस माह को ध्यान में रखते हुए , हिंदी विषय की प्रश्नोत्तरी रखी । बच्चों द्वारा जितने अंक अर्जित किये गए उसी के अनुरूप बच्चों को उपहार दिए गए । उपहार 1000 रुपये तक की धनराशि के उपहार निर्धारित किए गए थे ।
खेल खेलने वाले छात्र छात्राओं ने नियत निर्धारित अंक हासिल करना आवश्यक था तदोपरांत उनके द्वारा हासिल किए गए अंकों के आधार पर उपहार दिया जाना तय था ।
खेल के विजेता बच्चों को सावित्री शाक्य द्वारा बच्चों को कॉपी सेट रजिस्टर , पेन , ज्योमेट्री बॉक्स , कैर्री बैग इत्यादि प्रदान किये ।
कक्षा 7 से रोशनी ने प्रथम स्थान किया व कंचन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर रुबीना इज़हार प्रधानध्यापिका , अजीत कुमार , महेंद्र प्रताप सिंह , पवन कुमार , प्रीति , राकेश , नरेंद्र , गीता इत्यादि उपस्थित रहे