मैनपुरी : झमाझम बारिश से भीगी गेहूं की फसल, किसान चिंतित

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में खराब मौसम सोमवार को किसानों के लिए आफत बन गया। सोमवार की शाम हुई झमाझम बारिश से गेहूं की फसल भीग गई है। इससे किसान बेहाल हो गए हैं। बारिश से गेहूं की फसल में नुकसान होने की आशंका है। वहीं, दूसरी तरफ कुछ क्षेत्रों में जलभराव भी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है।

शाम को घिरे बादल, झमाझम शुरू हो गई बारिश
लगातार कई दिनों से बादल छाए रहने के चलते बारिश की आशंका बनी हुई थी। सोमवार को सुबह भी बादल छाए रहने के चलते किसान चिंतित थे। शाम होते-होते किसानों की चिंता तब और बढ़ गई जब अचानक बारिश शुरू हो गई। शाम पांच बजे के करीब अचानक घने बादल घिरे और झमाझम बारिश शुरू हो गई। शहर के साथ ही किशनी और औंछा क्षेत्र में तेज बारिश होने से खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है।

अब तक गेहूं की 20 प्रतिशत से अधिक फसल खेतों में ही है। ऐसे में किसान परेशान हैं, क्योंकि उन्हें गेहूं में नुकसान की आशंका सता रही है। वहीं, दूसरी तरफ जलभराव भी कई जगह लोगों के लिए मुसीबत बन गया। औंछा क्षेत्र में तेज बारिश के चलते थाने के सामने जलभराव हो गया है।

गरज और चमक के साथ हो सकती बारिश
जलभराव के बीच से होकर गुजरने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, रात में भी बादल छाए रहने से बारिश की आशंका बनी हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक नरेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्वानुमान के अनुसार गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है।