मैनपुरी: शहर के मोहल्ला खरगजीत नगर के लोग इन दिनों पीने वाला पानी न आने के कारण काफी परेशान हैं। मैनपुरी शहर के अवध नगर की टंकी से आने वाला पानी की पाइप लाइन टूटी होने के कारण
पानी की सप्लाई नहीं आ रही। सीवरेज विभाग ने कुछ दिन पहले एक मुनियादी करवाई गई थी अवध नगर में नजदीक बनी पानी की टंकी, जिससे शहर के काफी इलाके को पीने वाले पानी की सप्लाई की जाती है,लेकिन पानी की एक बूंद भी नहीं आई। पानी की मुख्य सप्लाई को काटकर अलग कर दिया गया। इस मामले को लेकर पीने वाले पानी की सप्लाई की पाइप लाइन टूटी हुई होने के कारण बंद है। इसलिए मैनपुरी शहर के मोहल्ला खरगजीत नगर में इलाके में पानी नहीं है। उधर लोगों ने कहा कि हकीकत यह है कि पानी इलाके में पिछले 10 दिनों से बिलकुल भी नहीं आया। उन्होंने मंत्री जयवीर सिंह से निवेदन किया कि उनकी इस समस्या का हल करवाया जाए, जिससे लोगों को सही सुविधाएं मिल सकें। और सही सुचारू तरीके से पानी शहर के मोहल्ला खरगजीतनगर के वने घरों में मिल सके