मैनपुरी : विपिन यादव सुर्खियों में कथा और मंदिरों में भक्तों की उमड़ी भीड़ देखें

जागीर : हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास के हर मंगलवार का विशेष महत्व है. इसे बड़ा मंगल या बुढवा मंगल भी कहा जाता है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है. … धार्मिक मान्यता है कि हनुमान जी की पूजा से भक्तों के सभी दुख दूर हो जाते हैं.

सपा के विपिन यादव सुर्खियों में इटावा में अपने छोटे भाई अभय प्रताप ठाकुर के आमंत्रण पर पछाय गांव उदीमोड में गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में गणेश भगवान की आरती की तथा बड़े बुजरगों का आशीर्वाद लिया l
आगे आने वाले जिला पंचायत सदस्य चुनाव के प्रत्याशी रहगे और पूर्व जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी भी रह चुके हैं

संवाददाता : बबलू शाक्य मैनपुरी