मैनपुरी की घिरोर तहसील में आज अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के आवाहन पर सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों वकील लामबंद होकर न्यायालय परिसर और मुख्य गेट पर एकजुट हुए और सरकार की नीतियों का विरोध किया। “हमारी मांगे पूरी करो” और “अधिवक्ता एकता जिंदाबाद” के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
वकीलों ने सरकार द्वारा लागू किए गए “काले कानूनों” को वापस लेने की मांग की और कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जातीं, उनका विरोध जारी रहेगा। प्रदर्शन के दौरान न्यायालय का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया, जिससे आम जनता को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि सरकार जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।