मैनपुरी/जागीर : मैनपुरी स्वास्थ्य विभाग टीम WHO द्वारा जून के माह में घोषणा कर दी थी | अगस्त माह तीसरे सप्ताह मैं कॉविड 19 की तीसरी लहर की चेतावनी दे दी थी | स्वास्थ्य विभाग WHO द्वारा कॉविड 19 की तीसरी मैं लहपरबाई न करने के निर्देश जारी कर दिए थे | निर्देशानुसार आज जागीर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय ग्राम लुखरिया में कॉविड 19 का कैम्प लगा कर कॉविड 19 के टीका लगाए गए हैं कॉविड 19 के कैम्प के अधिकारी निखिल शाक्य कमेटी हेल्थ ऑफिसर ने बताया ग्राम लुखरिया में 120 टीका लगाए गए जिसमें पुरुष महिलाए सामिल है उम्र 18 साल से ऊपर के सभी के टीका लगाए गए और कॉविड की तीसरी लहर से लड़ने के लिए सभी ग्राम वासी ने कोविड 19 के टीका लगवाए कॉविड 19 के टीका लगवाए नाम राजीव शाक्य, कुलदीप शाक्य, राजेश कुमार ,अरविंद शाक्य, प्रेमचन्द शाक्य, पुष्पा देवी, रंजना देवी, विमला देवी अनरोध कुमार,आदि लोगों ने कॉविड 19 के टीका लगवाए और जिन लोगो के वैक्सीन नही लगी ऑनलाइन बुकिंग कर के लगवा सकते हैं वेबसाइट https://cowin.gov.in – CoWIN फ्री बुकिंग कर के वैक्सीन लगवा सकते हैं |
संवाददाता बबलू शाक्य मैनपुरी