मैनपुरी: नाहिली के अध्यापकों के प्रयास से खण्ड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में , वैक्सीन जागरूकता अभियान की शुरुआत

आज प्राथमिक विद्यालय नाहिली द्वितीय की प्रधानाध्यापिका सरिता ने महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक के सहयोग से खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर कौशल कुमार के नेतृत्व में वैक्सीन जागरूकता अभियान की शुरुआत की जिसके तहत थानाप्रभारी घिरोर पहलवान सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने आकर लोगों को अपने अनुभव बताये व वैक्सीन लगवाने के अनुरोध किया , प्रधानाध्यापिका सरिता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा यह पूर्ण सुरक्षित है व मैं स्वमं लगवा चुकी हूं , महेंद्र प्रताप सिंह ने वैक्सीन न लगवाने से भविष्य में संभावित खतरे से आगाह किया तथा अवगत कराया कि पूर्व अनुमान व वैज्ञानिकों के अनुसार तीसरी लहर आने की सम्भवना है जो कि दूसरी लहर से ज्यादा खरतनाक हो सकती है अब जो कोरोना का नया रूप संभवित है उसको डेल्टा प्लस के नाम से जाना जा रहा है जिसके कुछ केस हमारे देश के विभिन्न राज्यों में पाए जा चुके है । वैक्सीन लगवा चुके लोग यदि दुर्भाग्य से संक्रमित हो भी जाते है तो उन्हें खतरा नही होता किंतु इसका यह भी मतलब न लगा ले कि वैक्सीन लगवाने के बाद कोविड गाइड लाइन्स का पालन न किया जाए । वैक्सीन लगवाने के बाद भी हमें पूर्ण सजग रहना होगा । आप खुद के लिए , अपने परिवार के लिए , अपने देश को कोरोना की लड़ाई से जिताने केलिए वैक्सीन अवश्य लगवाएं । वैक्सीन लगवाने के बाद किसी किसी को हल्का बुखार आ सकता है किंतु घबराने की कोई बात नही होती ।
प्रधानाध्यापिका सरिता व खण्ड शिक्षा अधिकारी ने वैक्सीन को लेकर लोगों के अंदर व्याप्त भ्रांतियों व डर को निकालने के लिए उनके सवालों का जबाब देकर उन्हें दूर किया ।
भावना यादव व दीपा रानी ने महिलाओं को समझाया कि वैक्सीन पूर्ण सुरक्षित है हम सभी शिक्षक शिक्षिकाएं वैक्सीन डोज़ ले चुके है और पूर्ण स्वस्थ है । आप अपने लिए , परिवार के लिए अपने बच्चों के लिए खुद वैक्सीन अवश्य लगवाए यह सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त लग रही है ।
ग्रामवासियो को वैक्सीन हेतु प्रेरित करने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी , व अन्य ने बैनर पर वैक्सीन लगवाते हुए फ़ोटो को भी दर्शाया ताकि लोगो मे वैक्सीन के प्रति भय दूर हो ।
खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर ने कहा कि आप अपनी सुविधानुसार स्थान व समय ऑनलाइन बुक कर सकते है जिसके लिए आप विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं की मदद भी ले सकते है । खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर कौशल कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को टीकाकरण हेतु शपथ दिलवाई व मास्क बांट कर इनका प्रयोग करने हेतु कहा । आप सुरक्षित , घर सुरक्षित ,गांव सुरक्षित तो देश सुरक्षित । हमें कोरोना को हराना है … भारत को जिताना है ।
वैक्सीन जागरूकता अभियान कार्यक्रम में पहलवान सिंह थाना प्रभारी घिरोर , कौशल कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी घिरोर ,महेंद्र प्रताप सिंह प्रधानाध्यापक , सरिता प्रधानाध्यापिका , भावना यादव , दीपिका रानी , ग्राम प्रधान मनोरमा देवी , पवन कुमार , राकेश कुमार , सरिता पाल , निशंका जैन , व गांव के कई महिला पुरुष उपस्थित रहे ।