मैनपुरी : औद्योगिक कार्यों के बढ़ावे से होती है बेरोजगारी दूर , छाछा के निकट हुआ फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ

मैनपुरी : जिला नगर भोगांव महामंडलेश्वर स्वामी हरिहरानंद महाराज ने जीटी रोड छाछा के निकट गायत्री एचपी सीएनजी फिलिंग स्टेशन का शुभारंभ करते हुए कहा कि नए प्रतिष्ठान से लोगों को काफी सोहलियत मिलेगी और उन्हें सीएनजी के लिए मैनपुरी नहीं भटकना पड़ेगा साथ ही साथ उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं को संचालित करने पर बेरोजगारी भी दूर होती है तथा काफी लोगों को रोजगार मिलता है प्रदेश की सरकार स्वरोजगार के लिए अनेक योजनाएं संचालित कर रही है जिससे लोगों में रोजगार के प्रति रुझान बढ़ रहा है।

इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान प्रमुख उद्योगपति सच्चिदानंद तिवारी आशीष तिवारी भाजपा नेता, संजीव तिवारी पंप मालिक, सुनील पाठक हर्षल पाठक सुजीत मिश्रा मनमोहन मिश्रा शिवम शर्मा देवेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :अर्पित शर्मा मैनपुरी