मैनपुरी : तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में दो अलग-अलग हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहले हादसे में कार ने सड़क पार रहे युवक को टक्कर मार दी। वहीं तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सड़क पार करते समय कार ने मारी टक्कर
पहला हादसा किशनी थाना क्षेत्र के नैगवां तिराहा पर हुआ। यहां थाना क्षेत्र के ही नगरिया गांव निवासी सुरजीत प्रजापति (19) नैगवां तिराहा पर परचून व चाय-समोसा बेचने का खोखा रखे था। रविवार की सुबह वह किसी काम से सड़क की दूसरी तरफ जा रहा था। इसी दौरान मार्ग से गुजर रही एक कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने कार को कब्जे में लिया
हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। इस दौरान चालक मौका पाकर वहां से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। वहीं टक्कर मारने वाली कार को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया। हादसे में युवक की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
दूसरा हादसा भोगांव थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास हुई। यहां तुलजापुर गांव निवासी देवेंद्र उर्फ पंछी (32) शादी समारोह में टेंट लगाने का काम करता था। रविवार की दोपहर करीब दो बजे वह साथी दीपेंद्र के साथ गांव हसनपुर टेंट लगाने के लिए जा रहा था। रेलवे स्टेशन हसनपुर मोटा के पास तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी।

एक की मौत, साथी घायल
हादसे में देवेंद्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दीपेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर एकत्र हुए लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल को जिला अस्पताल भेजा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।