मैनपुरी : बाइपास की दो लेन बंद, आने वाले 20 दिन होंगे बेहद मुश्किल

नेशनल हाईवे-34 के रेल ओवरब्रिज की एप्रोच रोड और पैनल दीवार में दरार आ गई है। इसकी मरम्मत को आवागमन के लिए बाइपास की दो लेन को बंद कर दिया गया है। इससे अलीगढ़ से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन चालकों को 20 दिन तक परेशानी होगी। एक लेन से वाहनों को गुजरने के दौरान सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है हाईवे पर भोगांव बाइपास में किलोमीटर संख्या 278 पर बने रेल ओवरब्रिज के पूर्वी छोर पर सड़क, क्रास बैरियर, पैनल दीवार में दरार आने के बाद तकरीबन 80 मीटर भाग का दोबारा निर्माण कराया जा रहा है। यह काम अगले 20 दिन तक की उम्मीद है। सिक्सलेन बाइपास की दो लेन को आवागमन के लिए बंद कर दिया है। एपको नवकल्याण एक्सप्रेस-वे प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारियों के मुताबिक काम के दौरान दो लेन बंद रहेंगी।

जीटी रोड पर बढ़ गया है ट्रैफिक
एपको के इंजीनियर सोहन सिंह ने बताया कि तय समय सीमा में काम पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जीटी रोड के उच्चीकरण के बाद इस हाईवे पर वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। दिल्ली, गाजियाबाद, खुर्जा, बुलंदरशहर, अलीगढ़, एटा जैसे शहरों के लोग कानपुर, कन्नौज के लिए यात्रा करते हैं।