मैनपुरी: तालाब में नहाने गये दो बच्चों की पानी में डूबने से हुई मौत ?

थाना भोगांव के महानंदपुर में दो बच्चों की तालाब में डूब कर हुई मौत हो गई। दोनों बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे। तालाब की गहराई होने कारण पानी में डूब गए। जब तक परिवार वालों को दोनों बच्चों की तालाब में डूबने की खबर घर वालों मिली । बैसे ही घर वाले आनंन फानंन में तालाब के पास पहुंचे तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

इस घटना की सूचना पुलिस प्रशासन को मिलते ही सीओ सुनील कुमार भोगांव थाना प्रभारी भोगांव पुलिस बलके साथ स्थल पहुंचे पटना की जानकारी लेते हुए दोनों शवो पुलिस ने आवश्यक लिखा पढी कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया ।आगे की कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी। घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है दोनों लड़के अपने मां-बाप के इकलौती चिराग थे । बच्चों के नाम यूवी यादव पिता का नाम हरेंद्र यादव ब दूसरे बच्चे का नाम यश यादव पिता का नाम संजीव यादव है। दोनों बच्चे महानंदपुर के रहने वाले हैं।

रिपोटर – अर्पित शर्मा

Leave a Comment