शिक्षकों के द्वारा स्वयं बनाई गई टीचर्स सेल्फ केयर टीम परिवार ने इस बार भी नया कीर्तिमान स्थापित किया जिसके अंतर्गत 7 दिवंगत शिक्षकों के परिवार को मिले 3 करोड़ 92 लाख रुपए । मैनपुरी जिला प्रवक्ता रवि चौधरी ने बताया कि जनपद से 3205 शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा जिसमें प्रत्येक शिक्षक ने 7 दिवंगत शिक्षकों के नॉमिनी को ₹ 25 – 25 का सहयोग किया। पूरे प्रदेश से सभी के खातों में ₹ 56- 56 लाख की धनराशि पहुँच गयी । जिला संयोजक जितिश गौरव ने बताया कि सभी बेसिक तथा माध्यमिक के शिक्षकों को TSCT परिवार में शामिल कराना मुख्य उद्देश्य है । जिससे आपदा की घड़ी में हम सभी एक दूसरे की मदद कर सकें। जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सभी शिक्षकों को प्ले स्टोर से TSCTUP एप्लिकेशन डाउनलोड कर अपना रजिस्ट्रेशन करना है तथा लगातार सहयोग करना है। जिला संरक्षक अवधेश गौतम ने TSCT संस्थापक श्री विवेकानंद आर्य की इस पहल को नमन करते हुए कहा कि इस टीम का मुख्य उद्देश्य दिवंगत शिक्षक साथी की आकस्मिक मृत्यु पर उसके परिवार को 55 से 60 लाख की मदद मात्र ₹25 के दान /सहयोग से पूर्ण होगी। जिला सहसंयोजक महेंद्र सिंह बलगारिया ,जयध्वज सिंह व पुष्पेंद्र कुमार द्वारा बताया गया कि 1 जनवरी 2024 से शिक्षा मित्र तथा अनुदेशक को भी परिवार में शामिल किया गया है । अभी तक 169 परिवारों को 53 करोड़ 2 लाख रुपये TSCT परिवार की तरफ से दिवंगत परिवारों को दिया जा चुका है । आने वाले समय में विभिन्न योजनाओं का आगाज़ किया जाएगा। बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों के सभी शिक्षक ,क्लर्क अनुचर शिक्षा मित्र तथा अनुदेशक से TSCT से जुडने के लिए अपील करते हैं TSCT परिवार को गति प्रदान करने में प्रदेश टीम,जिला टीम तथा ब्लॉक टीम सदस्यो का सराहनीय योगदान मिल रहा है जिससे TSCT मैनपुरी परिवार की प्रदेश में एक अलग पहचान बन गई है।