मैनपुरी : भोगांव में आज स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर के प्रमुख स्थानों पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया. साथ ही साथ जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन ने कहा कि वृक्ष ही जीवन है और वृक्ष हमारी बहुत बड़ी जरूरत है वृक्ष के बिना हमारा जीवन संभव नहीं है. मौजूदा हालात में ऑक्सीजन की कमी एक उदाहरण है जो वृक्षों की लगातार कटाई से पैदा हुई थी आज हम लोग सभी अगर यह संकल्प लें कि एक एक वृक्ष लगाएं और उस वृक्ष को लगभग तीन-चार साल तक निरंतर उसकी देखभाल करें. जब तक वह स्वयं एक विशाल रूप धारण ना कर ले तब तक उसकी सेवा करना ना छोड़े. इसी प्रकार हम अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर मानव जीवन को और अच्छा बना सकते हैं. जिसमें जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख अभिषेक रंजन भोगांव नगर प्रचारक, पुष्पेंद्र सिंह तथा नगर प्रचार प्रमुख सत्यम मिश्रा, अनमोल सिंह, स्वतंत्र वर्मा, सत्यम तिवारी, शशांक वर्मा, यस ,सोम देव आदि उपस्थित रहे.