मैनपुरी:सरकारी योजनाओं का दिवाला देकर ठगों ने लाखों की की ठगी

सरकारी योजनाओं का दिवाला देकर ठगों ने लाखों की की ठगी

फर्जीवाड़ा करने वालों में मचा हड़कंप

सुकन्या योजना के तहत लोगों से प्रति व्यक्ति ₹500 की ठगी

शिक्षा के अभाव के कारण जनता से की जा रही थी ठगी

खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को किया पुलिस के हवाले

गैंग में 20 लोगों के शामिल होने की आशंका

कोतवाली कुरावली में चल रहा फर्जीवाड़े का बड़ा गैंग

मैनपुरी जनपद में भोगांव क्षेत्र के ग्राम मिढ़ोली प्रसादपुर के, प्राथमिक विद्यालय पर कन्या सुमंगल योजना के तहत, फर्जी फार्म भरकर ग्रामीणों से 500 रुपए प्रति फॉर्म ले जाने की सूचना, खंड शिक्षा अधिकारी अनुपम शुक्ला को मिली तो, उन्होंने पुलिस बल एवं उनके साथ मौके पर पहुंचकर फर्जीवाड़ा करने वालों को धर दबोचा. उन्होंने बताया कि फर्जीवाड़ा करने वाले आरोपी युवक भोले-भाले ग्रामीणों से, फार्म भरकर ठगी कर रहे हैं।

रिपोर्ट अर्पित शर्मा मैनपुरी